धोनी का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने ()
28 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE). कल खेले गए पहले टी – 20 मे भारत के महान कप्तान धोनी अंतिन गेंद पर 2 रन बनानें से चुक गए जिससे भारत की टीम को बेहद ही रोमांचक मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
वैसे धोनी ने कर अपने टी-20 में साल 2016 का अपना सर्वाधिक स्कोर 43 रन बनाए। इससे पहले वर्ल्ड टी- 20 में साल 2016 में धोनी ने 30 रन बनाए थे।
वैसे भारत की हार में धोनी का हाथ कहा जा रहा है क्योंकि धोनी जो फीनिशर के तौर पर जाने जाते हैं कल लेकिन उनसे चुक हो गई और भारत को हार झलनी पड़ी। केएल राहुल इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चुके