Advertisement

पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को भारत छोड़कर पड़ा भागना ? 9 साल पुरानी गलती पड़ी भारी

पाकिस्तानी जर्नलिस्ट जैनाब अब्बास वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने के लिए भारत आई थीं लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप बीच में ही छोड़कर दुबई भागना पड़ा है। आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 09, 2023 • 17:37 PM
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को भारत छोड़कर पड़ा भागना ? 9 साल पुरानी गलती पड़ी भारी
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को भारत छोड़कर पड़ा भागना ? 9 साल पुरानी गलती पड़ी भारी (Image Source: Google)
Advertisement

Zainab Abbas Left India: पाकिस्तान की महिला पत्रकार जैनाब अब्बास भारत में वर्ल्ड कप 2023 कवर करने के लिए आई थीं लेकिन उन्हें पांच मैचों के बाद ही भारत छोड़कर भागना पड़ा है। जैनाब ने 9 साल पहले कुछ सोशल मीडिया पोस्ट किए थे जिसके चलते उन्हें अब कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस वर्ल्ड कप के लिए जैनाब आईसीसी की कमेंटेटर्स लिस्ट में शामिल थी लेकिन अब वो सुरक्षा कारणों के चलते भारत छोड़कर दुबई जा चुकी हैं।

दरअसल, जैनाब की जो 9 साल पुरानी पोस्ट वायरल हुई हैं उनमें उन पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया गया है। भारत के सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील विनीत जिंदल ने जैनाब के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल आईसीसी की तरफ से जैनाब को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जबकि पाकिस्तानी चैनल समां टीवी ने कंफर्म किया है कि जैनाब भारत छोड़ चुकी हैं।

Trending


समां टीवी के मुताबिक, जैनाब ने अपने बचाव में कहा है कि उनके इन पुराने ट्वीट्स का वर्ल्ड कप की कमेंट्री से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए उन्हें भारत से डिपोर्ट नहीं किया जाना चाहिए था। खैर, फिलहाल उनकी ये पुरानी पोस्ट्स उनके लिए मुसीबत का कारण बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उन पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

Also Read: Live Score

एडवोकेट और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत की खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'जैनाब अब्बास के विरुद्ध वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनित जिंदल द्वारा साइबर सेल दिल्ली पुलिस में शिकायत दायर की गई है। हिंदू आस्था और विश्वास के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने और भारत विरोधी बयानों के लिए धारा 153 ए, 295, 506, 121 आईपीसी और धारा 67 आईटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। ज़ैनाब को आईसीसी विश्व कप से तत्काल आधार पर प्रस्तुतकर्ताओं की सूची से हटा दिया जाना चाहिए। भारत विरोधी लोगों का भारत में स्वागत नहीं है।'


Cricket Scorecard

Advertisement