Pat Cummins Collides Kyle Verryenne: लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन पैट कमिंस के साथ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दूसरे दिन मैच के दौरान काइल वेरेने के बीच ज़ोरदार टक्कर हुई, लेकिन कमिंस तुरंत उठे और लिया बड़ा फैसला, जिससे मैच का रुख ही बदल गया। लॉर्ड्स की इस घटना ने हर किसी का ध्यान खींचा।
लॉर्ड्स में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन एक ऐसा दिलचस्प मोमेंट देखने को मिला जिसने मैच का रुख पलट दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ काइल वेर्रेन से टकरा गए और दोनों मैदान पर गिर पड़े। लेकिन कमिंस ने जो किया, वो काबिल-ए-तारीफ था।
ये वाकया हुआ पारी के 52वें ओवर में। कमिंस ने लेग स्टंप की लाइन पर गेंद फेंकी जिसे वेरेने ने डीप स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक कर दिया। रन लेने के लिए वेर्रेन दौड़े और कमिंस पीछे की ओर भागते हुए अपील कर रहे थे। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों की ज़ोरदार टक्कर हो गई और दोनों ज़मीन पर गिर पड़े।