टूट गए क्रिस गेल, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड, Phil Salt ने क्वालीफायर-1 में तूफानी फिफ्टी ठोककर रचा है इतिहास
फिल साल्ट ने PBKS के सामने क्वालीफायर-1 में 27 बॉल पर 6 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए नाबाद 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

टूट गए क्रिस गेल, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड, Phil Salt ने क्वालीफायर-1 में तूफानी फिफ (Phil Salt)
Phil Salt Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बल्लेबाज़ फिल साल्ट (Phil Salt) ने बीते गुरुवार, 29 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुल्लांपुर के न्यू पीसीए स्टेडियम में 27 बॉल पर 6 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए नाबाद 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। गौरतलब है कि उन्होंने इन रिकॉर्ड लिस्ट में ट्रेविस हेड, क्रिस गेल और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को भी पछाड़ा है।
इंग्लिश खिलाड़ी फिल साल्ट ने क्वालीफायर-1 में PBKS के सामने तूफानी फिफ्टी जड़ते हुए अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूरे किए जिसके साथ ही वो सबसे कम गेंदों में ये कारनामा करने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए। साल्ट ने ये कारनामा 576 गेंदों में 1000 आईपीएल रन पूरे करते हुए किया। गौरतलब है कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने हेनरिक क्लासेन को पछाड़ा जिन्होंने 594 गेंदों में ये कारनामा किया था।
सबसे कम गेंदों पर 1000 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी
545 - आंद्रे रसेल
575 - ट्रैविस हेड
576 - फिल साल्ट
594 - हेनरिक क्लासेन
604 - वीरेंद्र सहवाग
610 - ग्लेन मैक्सवेल ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड भी तोड़ गए फिल साल्ट फिल साल्ट ने 174.1 की स्ट्राइक रेट से धमाल मचाते हुए आईपीएल में अपने हजार रन पूरे किए हैं जिसके साथ ही उन्होंने ट्रेविस हेड का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि फिल साल्ट आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज स्ट्राइक रेट से 1000 रन पूरे करने वाले बैटर बन गए हैं। ट्रेविस हेड ने ये कारनामा 170 की स्ट्राइक रेट से किया था, वहीं इस लिस्ट के टॉप पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने अपने 1000 आईपीएल रन 174.2 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे।
575 - ट्रैविस हेड
576 - फिल साल्ट
594 - हेनरिक क्लासेन
604 - वीरेंद्र सहवाग
610 - ग्लेन मैक्सवेल ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड भी तोड़ गए फिल साल्ट फिल साल्ट ने 174.1 की स्ट्राइक रेट से धमाल मचाते हुए आईपीएल में अपने हजार रन पूरे किए हैं जिसके साथ ही उन्होंने ट्रेविस हेड का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि फिल साल्ट आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज स्ट्राइक रेट से 1000 रन पूरे करने वाले बैटर बन गए हैं। ट्रेविस हेड ने ये कारनामा 170 की स्ट्राइक रेट से किया था, वहीं इस लिस्ट के टॉप पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने अपने 1000 आईपीएल रन 174.2 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे।
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा सॉल्ट ने आईपीएल प्लेऑफ में आरसीबी के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उन्होंने 23 गेंदों में यह कारनामा किया। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2016 के प्लेऑफ मुकाबले में 25 गेंदों मे अर्धशतक जड़ा था।Phil Salt completes 1,000 IPL runs
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 29, 2025
Highest IPL batting strike rates
(Minimum 1k runs)
174.2 – Andre Russell
174.1 – Phil Salt*
170.0 – Travis Head
169.7 – Heinrich Klaasen
169.0 – Nicholas Pooran pic.twitter.com/azV54cO1xu
RCB ने 10 ओवर में जीता मैच बात करें अगर इस मुकाबले की तो मुल्लांपुर में आरसीबी ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में ऑल आउट करके 101 रनों पर रोका। PBKS के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ RCB के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट, यश दयाल ने 2 विकेट, और भुवनेश्वर और रोमारियो ने 1-1 विकेट झटका। Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके बाद आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 27 बॉल पर नाबाद 56 रन ठोके जिसके दम पर उन्होंने महज़ 10 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराते हुए सीधा टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली।Fastest fifty for RCB in IPL Playoffs
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 29, 2025
23 balls - Phil Salt vs PBKS, 2025*
25 balls - Chris Gayle vs SRH, 2016
27 balls - Chris Gayle vs MI, 2011
28 balls - Rajat Patidar vs LSG, 2022 pic.twitter.com/yKlZo3JnQ9
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi