Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड के मैच के बाद ICC ने किया मजाक,सुपर ओवर की जगह इस खेल से हो सकता है जीत का फैसला

माउंट माउनगानुई, 12 फरवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को मजाकिया लहजे में कहा है कि मैच का परिणाम सुपर ओवर की जगह "रॉक, पेपर, सिजर" खेल के निकाला जा सकता है। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 12, 2020 • 23:39 PM
Jimmy Neesham and KL Rahul
Jimmy Neesham and KL Rahul (IANS)
Advertisement

माउंट माउनगानुई, 12 फरवरी | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को मजाकिया लहजे में कहा है कि मैच का परिणाम सुपर ओवर की जगह "रॉक, पेपर, सिजर" खेल के निकाला जा सकता है। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी निशाम ने मंगलवार को भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें दोनों अपने मुट्ठी बांधे हुए हैं। इसका कैप्शन नीशाम ने 'रॉक, पेपर, सिजर' दिया था।

आईसीसी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसे रीट्विट किया गया है और लिखा, "शायद हम सुपर ओवर की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।"

Trending


'रॉक, पेपर, सिजर' एक खेल है जो दो लोगों के बीच खेला जाता है जिसमें तीन मुद्राओं का प्रयोग होता है। पहली मुद्रा रॉक यानि मुट्ठी, पेपर यानी सिर्फ हाथ और सिजर यानि दो उंगलिया बाहर निकली हुईं होती हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement