Priyansh Arya Smashes 52-Ball Century: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में प्रियांश आर्य ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनका बल्ला कितनी तेजी से रन उगल सकता है। आईपीएल में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से पहचान बनाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने इस बार भी अपनी पावर-हिटिंग से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शुरुआती तीन मैचों में शांत रहने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी ने विपक्षी गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा दिए और फैन्स को भी भरपूर एंटरटेनमेंट मिला।
दिल्ली प्रीमियर लीग(DPL) 2025 में आखिरकार प्रियांश आर्य ने अपने बल्ले से वही किया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं पावर-हिटिंग का धमाका। पिछले साल DPL में धूम मचाकर पंजाब किंग्स का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने पहले ही आईपीएल सीज़न में 475 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था। इस बार, आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए प्रियांश ने 52 गेंदों में 111 रन ठोक दिए, जिसमें 9 गगनचुंबी छक्के और 7 करारे चौके शामिल रहे।
शुरुआत में संभलकर खेलने के बाद, जैसे ही करन गर्ग (43 रन) के साथ साझेदारी बनी, प्रियांश ने गियर बदल दिया। पेसर्स के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से 60 रन और स्पिनर्स के खिलाफ 51 रन बनाकर उन्होंने दोनों तरह के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। हालांकि 18वें ओवर में अखिल चौधरी ने उन्हें आउट कर दिया, लेकिन तब तक आउटर दिल्ली वॉरियर्स 231 के विशाल स्कोर तक पहुंच चुकी थी।