Advertisement

कोहली को प्रपोज करने वाली मॉ़डल की हत्या

17 जुलाई, (CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड टी- 20 में पाकिस्तान की हार पर पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को वीडियो के जरीए अपशब्द कहने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलूच की पाकिस्तान के शहर मुल्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Advertisement
कोहली को प्रपोज करने वाली मॉ़डल की हत्या
कोहली को प्रपोज करने वाली मॉ़डल की हत्या ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 17, 2016 • 02:11 AM

17 जुलाई, (CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड टी- 20 में पाकिस्तान की हार पर पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को वीडियो के जरीए अपशब्द कहने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलूच की पाकिस्तान के शहर मुल्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आपको बता दें कि बलूच सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थी और पाकिस्तान की पहली ऐसी सेलेब्रेटी होने का तगमा प्राप्त था जो सोशल मीडिया पर स्टार की तरह थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 17, 2016 • 02:11 AM

मीडिया में फैली खबर के अनुसार बलूच को उनके भाई ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है। रिपॉर्ट के अनुसार बलूच के भाई चाहते थे कि वो मॉडलिंग करना छोड़ दे लेकिन कंदील इस बात को लेकर तैयार नहीं थी। यासिर शाह तोड़ने वाले है टेस्ट क्रिकेट का 120 साल पुराना रिकॉर्ड

Trending

कंदील बलूच सोशल मीडिया पर विराट कोहली के लिए एक वीडियो बनाई थी जिसमें कोहली के लिए अपना प्यार जाहिर किया था। कंदील ने वीडियो के जरीए भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली को अनुष्का शर्मा को छोड़कर खुद से शादी करने का प्रस्ताव दिया था। यह वीडियो भारत में काफी पॉपुलर हुआ था।

यहां देखिए वीडियो जब कंदील बलूच ने कोहली को प्रपोज किया था..

Advertisement

TAGS
Advertisement