Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बुमराह क्रिकेट में कितना टिकेंगे, यह कहना मुश्किल', रिचर्ड हेडली ने बताई गेंदबाज के बार-बार चोटिल होने की वजह

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली ने कहा है कि अपने अनऑर्थोडॉक्स एक्शन के कारण भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की संभावना ज्यादा रहती है। हेडली ने हालांकि साथ ही बुमराह की तकनीक की तारीफ भी की।...

Advertisement
Cricket Image for Richard Hadlee Explains That Jasprit Bumrahs Unorthodox Action Is The Reason Of Re
Cricket Image for Richard Hadlee Explains That Jasprit Bumrahs Unorthodox Action Is The Reason Of Re (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 25, 2021 • 09:35 PM

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली ने कहा है कि अपने अनऑर्थोडॉक्स एक्शन के कारण भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की संभावना ज्यादा रहती है। हेडली ने हालांकि साथ ही बुमराह की तकनीक की तारीफ भी की।

IANS News
By IANS News
May 25, 2021 • 09:35 PM

हेडली ने आईसीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "बुमराह का गेंदबाजी अनऑर्थोडॉक्स है क्योंकि उनका रनअप भी नहीं है। उनका तकनीक काफी शानदार है और उन्होंने इसे प्रभावी तरीके से साबित भी किया है। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो गेंद को रिलीज करते समय अपनी शक्ति और गति का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।"

Trending

खुद एक तेज गेंदबाज रह चुके हेडली ने कहा कि बुमराह कितने लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान पर टिक पाएंगे, यह कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा, "बुमराह क्रिकेट में कितने लंबे समय तक टिक पाएंगे, यह कहना मुश्किल है। वह अपने एक्शन के कारण अधिक चोटिल हो सकते हैं।"

पूर्व आलराउंडर ने कहा कि बुमराह की चोट उनके करियर के लिए खतरा साबित हो सकती है। उन्होंने कहा, "उनकी कुछ चोटें काफी गंभीर साबित हो सकती है क्योंकि वह अपने शरीर पर काफी तनाव और दबाव डालते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि चोट के चलते उनका करियर खत्म नहीं होगा क्योंकि उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना काफी अच्छा लगता है। वह बल्लेबाजों को अपनी गति, उछाल, हवा और पिच से गेंद को मूव कराकर बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ा करते हैं।"

69 साल के हेडली ने आगे कहा, "ऐसे तकनीक वाले गेंदबाजों को कोचिंग देना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि कोई भी कोच ऐसा करने से बचेगा क्योंकि इससे गेंदबाज अधिक चोटिल हो सकते हैं। हालांकि मुझे लगता है कि कुछ युवा उनकी नकल करने की कोशिश कर सकते हैं।"
 

Advertisement

Advertisement