Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी', शान मसूद की शादी में सरफराज ने गाया दर्द भरा गाना

शान मसूद की शादी में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पहुंचे और इनमें से एक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी थे। इस दौरान सरफराज ने गाना भी गाया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी', शान मसूद की शादी में सरफराज ने गाया दर
Cricket Image for VIDEO : 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी', शान मसूद की शादी में सरफराज ने गाया दर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 28, 2023 • 04:26 PM

पिछले एक हफ्ते में हमने कई क्रिकेटर्स को शादी के बंधन में बंधते हुए देख लिया है। उनमें केएल राहुल, अक्षर पटेल और पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शान मसूद का नाम भी शामिल है। भारतीय क्रिकेटर्स तो अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में थे ही लेकिन शान मसूद की शादी सरफराज खान की वजह से कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रही है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 28, 2023 • 04:26 PM

शान ने पेशावर में अपनी मंगेतर निश्चे खान के साथ शादी कर ली है और अब उनकी शादी के कुछ वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं और उन्हीं में से एक वीडियो है जिसमें सरफराज खान को गाना गाते हुए देखा जा सकता है। शान मसूद की शादी में कव्वाली नाइट का एक वीडियो है जिसमें सरफराज अहमद बॉलीवुड का गाना गाते नजर आ रहे हैं।

Trending

ये वीडियो शान मसूद की रिसेप्शन पार्टी का है जो कराची में 27 जनवरी को हुई थी। इस पार्टी में कव्वाली का प्रोगाम भी था। इस दौरान सरफराज भी अपने नए लुक के साथ शान मसूद की रिसेप्शन में पहुंचे और अपनी हाज़री लगाई। इस दौरान उन्होंने माइक पकड़ा और अक्षय कुमार की फिल्म ‘हां मैने भी प्यार किया है’ का 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी' गाना गाने लगे। सरफराज खान का ये गाना सुनकर वहां मौजूद लोग और खुद शान मसूद भी झूमते नजर आए। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और सऱफराज की गायकी एक बार फिर फैंस को खुश कर गई।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आपको बता दें कि इससे पहले भी सऱफराज को कई बार गाना गाते हुए देखा जा चुका है। इससे पहले उनका एक वीडियो आज़म खान के साथ भी वायरल हुआ था जिसमें वो उनके साथ गाना गाते दिख रहे हैं। वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो सऱफराज ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए मोहम्मद रिजवान को टेस्ट प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने 4 साल बाद पाकिस्तानी टीम में कमबैक किया और बेहतरीन शतक जड़ कर अपने आलोचकों को जवाब दिया।

Advertisement

Advertisement