Advertisement

कुक को अभी कुछ और समय दिया जाना चाहिए- एश्ले जाइल्स

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज व पूर्व कोच एशले जाइल्स ने कहा है कि कुक को कप्तानी पद

Advertisement
Ashley Giles
Ashley Giles ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2015 • 03:57 AM

लंदन/नई दिल्ली, 08 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज व पूर्व कोच एशले जाइल्स ने कहा है कि कुक को कप्तानी पद से हटाने में बहुत देर हो गयी है क्योंकि विश्व कप केवल पांच महीने दूर है। कुक को अभी कुछ और समय दिया जाना चाहिए। जाइल्स ने कहा कि मैं उसे कप्तान बनाये रखने के पक्ष में हूं क्योंकि विश्व कप करीब है। यह नेतृत्व के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला में भारत से 1-3 से हार गया था तथा नवंबर दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सात एकदिवसीय मैचों से पहले कुक की कप्तानी बहस का मुख्य विषय रहेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2015 • 03:57 AM

जाइल्स ने कहा कि यदि इंग्लैंड एक और श्रृंखला गंवाता है तो कुक की स्थिति अस्थिर हो सकती है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सात एकदिवसीय मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे। वहां जीत दर्ज करना बहुत मुश्किल है इसलिए यदि दबाव बनता रहा और कुक के खिलाफ लगातार आवाज उठती रही तो फिर श्रृंखला के आखिर में उनकी स्थिति अस्थिर हो सकती है। जाइल्स ने कहा कि यदि कुक ने वनडे से पहले भारत के खिलाफ दो अच्छी पारियां नहीं खेली होती तो उन्हें टेस्ट कप्तानी से भी हटाने की मांग की जा रही होती। उन्होंने कहा, ‘‘यदि (रविंद्र) जडेजा साउथम्पटन में वह कैच नहीं छोड़ता जबकि कुक 15 रन पर थे तो हो सकता है कि इस समय हमारा नया कप्तान होता। लेकिन अब बदलाव करने में बहुत देरी हो गयी है।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement