Advertisement
Advertisement
Advertisement

150 डॉलर लेकर भटकते नाथन कुल्टर नाइल को मुंबई ने पकड़ा दिए थे 4.5 लाख डॉलर

आईपीएल फैंस और खिलाड़ियों को बीच इतना ज्यादा पॉपुलर क्यों है अगर इस बात को आपको समझना है तो फिर नाथन कुल्टर नाइल की ये कहानी आपको काफी मदद करने वाली है।

Advertisement
Cricket Image for Some Unknown Facts About Mumbai Indians Bowler Nathan Coulter Nile
Cricket Image for Some Unknown Facts About Mumbai Indians Bowler Nathan Coulter Nile (nathan coulter nile (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 22, 2021 • 05:49 PM

आईपीएल फैंस और खिलाड़ियों के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर क्यों है अगर इस बात को आपको समझना है तो फिर नाथन कुल्टर नाइल की ये कहानी आपको काफी मदद करने वाली है। बात है साल 2013 की ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उनके बैंक अकाउंट में महज 150 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 22, 2021 • 05:49 PM

नाथन कुल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ खास नहीं कर सके थे ऐसे में उनका टीम से अंदर-बाहर होने का सिलसिला भी जारी था। लेकिन, जब बेंगलुरु में IPL 2013 के लिए खिलाड़ियों की बोली लगी उसमें नाथन कुल्टर नाइल की किस्मत चमक गई और उसके बाद इस खिलाड़ी ने दोबारा कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Trending

बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नाथन कुल्टर नाइल को आईपीएल बोली में बिकने की रत्ती भर भी उम्मीद नहीं थी। बस उन्होंने नीलामी में अपना नाम दे दिया था। उनकी जेब की हालत पंचर थी और वह महज 150 डॉलर लेकर ऑस्ट्रेलिया में दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। लेकिन, आईपीएल नीलामी के दौरान चमत्कार हो गया और मुंबई इंडियंस ने 4.5 लाख डॉलर्स में उन्हें खरीद लिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ऐसे में 150 डॉलर वाले नाथन कुल्टर नाइल अचानक से ही 4.5 लाख डॉलर्स के मालिक बन गए। मालूम हो कि नाथन कुल्टर नाइल को ये बात तब पता चली जब वह अपनी जेब के 150 डॉलर से खाने का बिल चुका रहे थे। इसके बाद से उनके जीवन में अच्छे दिन आए और वह 2019 में हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा भी रहे थे।

Advertisement

Advertisement