Hyderabad: IPL 2025- SRH VS GT (Image Source: IANS)
SRH VS GT: आईपीएल 2025 में जब गुजरात जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला सिर्फ दो पॉइंट्स के लिए नहीं बल्कि दबदबे की जंग भी होगी। अब तक इस आमने-सामने की टक्कर में मुकाबला एकतरफा रहा है, जहां जीटी ने आरआर को 6 में से 5 बार हराया है। हालांकि, आरआर की इकलौती जीत भी अहमदाबाद के इसी मैदान पर 2023 में आई थी। आइए इस मैच से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
गिल, बटलर और सुदर्शन बेहतरीन लय में
जीटी की सबसे बड़ी ताकत उनके टॉप 3 बल्लेबाज ही रहे हैं। जीटी के टॉप ऑर्डर ने इस सीजन में अब तक लीग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर मुकाबले में उनके टॉप 3 में से कोई न कोई बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर अंत तक टिकता रहा है, जिससे टीम को स्थिरता और गहराई मिली है।