Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव महारिकॉर्ड बनाने की कगार पर, श्रीलंका T20I सीरीज में धोनी और रैना को पछाड़ने का मौका

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल (India vs Sri Lanka T20I) मैचों की सीरीज में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 01, 2023 • 16:45 PM
सूर्यकुमार यादव महारिकॉर्ड बनाने की कगार पर, श्रीलंका T20I सीरीज में धोनी और रैना को पछाड़ने का मौका
सूर्यकुमार यादव महारिकॉर्ड बनाने की कगार पर, श्रीलंका T20I सीरीज में धोनी और रैना को पछाड़ने का मौका (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल (India vs Sri Lanka T20I) मैचों की सीरीज में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें को सूर्यकुमार को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के

Trending


सूर्यकुमार अगर इस सीरीज में 20 छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। सुर्यकुमार ने अब तक 40 पारियों में 80 छक्के जड़े हैं। अब तक रोहित शर्मा (182) और विराट कोहली (117) ने ही यह कारनामा किया है। 

बता दें कि पिछले साल सूर्यकुमार ने टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंमे 2022 में इस फॉर्मेट में 68 छक्के जड़े थे। 

इसके अलावा सूर्यकुमार अगर 19 चौके जड़ लेते हैं तो उनके इस फॉर्मेट में 150 चौके पूरे हो जाएंगे।  

धोनी और रैना को पछाड़ने का मौका

सूर्यकुमार इस सीरीज में अगर 210 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। साल 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 40 पारियों में 44 की औसत से 1408 रन बनाए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में धोनी के नाम 85 पारियों में 1617 रन और रैना के नाम 66 पारियों में 1605 रन दर्ज है।

2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा था। वह इकलौते खिलाड़ी थे जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए थे। सूर्यकुमार ने 31 पारियों में 1164 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल थे।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

भारत और श्रीलंका का पहला मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दूसरा टी-20 पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 5 जनवरी को और तीसरा और आखिरी टी-20  राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 7 जनवरी को खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजे से शुरू होंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement