Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी- तमिलनाडु ने जम्मू कश्मीर को 277 रनों से हराया

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में ही मुंबई को हराकर इतिहास रचने वाले जम्मू कश्मीर को ग्रुप ए

Advertisement
Ranji trophy
Ranji trophy ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 09:15 PM

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.) । रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में ही मुंबई को हराकर इतिहास रचने वाले जम्मू कश्मीर को ग्रुप ए के दूसरे मैच के तीसरे दिन आज तमिलनाडु ने 277 रनों से करारी शिकस्त दी। तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 254 और दूसरी पारी पांच विकेट पर 286 रन पर समाप्त घोषित की थी। जम्मू कश्मीर की टीम पहली पारी में केवल 132 रन ही बना पायी थी। इस तरह से जम्मू कश्मीर के सामने 409 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम यहां कोई चमत्कारिक प्रदर्शन नहीं कर पायी और दूसरी पारी में केवल 44 ओवरों में 131 रन पर ढेर हो गयी।

मुंबई के खिलाफ 237 रन के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया ही स्पिनरों की मददगार पिच पर डटकर खेल पाये। खजूरिया ने 60 रन बनाये जबकि इयानदेव सिंह (31) दूसरे अन्य बल्लेबाज थे जो थोड़ी देर तक टिक पाये। तमिलनाडु की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर आर कौशिक श्रीनिवासन ने दस ओवरों 12 रन देकर पांच विकेट हासिल किये। बायें हाथ के एक अन्य स्पिनर रानिल शाह ने नयी गेंद संभाली और 64 रन देकर तीन विकेट लिये।

इससे पहले सुबह तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 199 रन से आगे बढ़ायी. अभिनव मुकुंद (137) और बाबा अपराजित (73) ने दूसरे विकेट के लिये 174 रन की साझेदारी की। तमिलनाडु को इस जीत से छह अंक मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 09:15 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement