Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: TNPL का ये कैच देखकर आ जाएगी शुभमन गिल के विकेट की याद, थर्ड अंपायर ने यहां भी दे दिया आउट

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में एक ऐसा कैच देखने को मिला जिसने फैंस को शुभमन गिल के विकेट की याद दिला दी। यहां पर भी थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 22, 2023 • 15:05 PM
VIDEO: TNPL का ये कैच देखकर आ जाएगी शुभमन गिल के विकेट की याद, थर्ड अंपायर ने यहां भी दे दिया आउट
VIDEO: TNPL का ये कैच देखकर आ जाएगी शुभमन गिल के विकेट की याद, थर्ड अंपायर ने यहां भी दे दिया आउट (Image Source: Google)
Advertisement

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 सीजन इस समय फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है और इस सीजन में भी कई शानदार मूमेंट्स ने इस लीग की शान को बढ़ाया है मगर मंगलवार को खेले गए एक मैच में ऐसा विवादित कैच देखने को मिला जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस कैच को देखकर फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल का विकेट याद आ गया।

WTC Final में जब कैमरून ग्रीन ने शुभमन का कैच लिया था तो थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था लेकिन कई रिप्ले देखने के बाद कई दिग्गजों और एक्सपर्ट्स का मानना था कि गेंद ज़मीन से छू गई थी इसलिए थर्ड अंपायर को चाहिए था कि वो शुभमन को नॉटआउट देते लेकिन थर्ड अंपायर ने शुभमन को आउट देकर एक नए विवाद को जन्म दिया। ये विवाद शांत ही हुआ था कि अब एक ऐसा ही नजारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के एक मैच में देखने को मिल गया।

Trending


ये मैच मंगलवार (20 जून) को नेल्लई रॉयल किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के बीच खेला गया। नेल्लई रॉयल किंग्स की पारी का चौथा ओवर था और सामने  बल्लेबाज लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश बल्लेबाजी कर रहे थे। पी भुवनेश्वरन की गेंद को सूर्यप्रकाश ने आगे बढ़कर मारने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े एस राधाकृष्णन के हाथों में चली गई। हालांकि, राधाकृष्णन के इस कैच को लेकर अंपायर्स कंफ्यूज थे इसलिए उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद लेने का फैसला किया।

Also Read: Live Scorecard

इसके बाद थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा लेकिन उन्होंने भी वही किया जो शुभमन गिल के समय थर्ड अंपायर ने किया था यानि कि सूर्यप्रकाश को आउट दे दिया। बाद में जब कई बार रिप्ले देखा गया तो ऐसा लग रहा था कि बॉल जमीन को छू गई थी, लेकिन थर्ड अंपायर के हिसाब से ये क्लीन कैच था। ये विकेट देखकर फैंस को शुभमन गिल के विकेट की याद आ रही है और वो इस फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement