Advertisement

टॉप-5 खिलाड़ी जिन्होंने World Cup इतिहास में लपके हैं सबसे ज्यादा कैच, Chris Gayle भी हैं लिस्ट में शामिल

एक अच्छा फील्डर अपनी टीम के लिए हर मैच में रन बचाता है और असंभव कैच भी पकड़कर गेम पटल देता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप-5 फील्डर्स

Advertisement
टॉप-5 खिलाड़ी जिन्होंने World Cup इतिहास में लपके हैं सबसे ज्यादा कैच, Chris Gayle भी हैं लिस्ट में
टॉप-5 खिलाड़ी जिन्होंने World Cup इतिहास में लपके हैं सबसे ज्यादा कैच, Chris Gayle भी हैं लिस्ट में (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 25, 2023 • 05:36 PM

Top 5 Players with Most Catches in World Cup History: आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी, लेकिन  इससे पहले आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपके हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 25, 2023 • 05:36 PM

5. फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis): साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक फाफ डु प्लेसिस को दुनियाभर के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक माना जाता है। ऐसे में फाफ इस खास लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। फाफ डु प्लेसिस ने वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 23 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 16 कैच लपके। यही वजह है वह इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।

Trending

4. क्रिस गेल (Chris Gayle): विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम देखकर आप चौंक तो नहीं गए। अगर हां, तो आपको यह बता दें कि गेल भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। गेल को बहुत चुस्त खिलाड़ी नहीं माना जाता, लेकिन इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 35 मुाकबले खेलकर 17 कैच लपके जिस वजह से वह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद हैं।

3. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya): श्रीलंका महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में नंबर-3 पर आते हैं। सनथ जयसूर्या ने लंकाई टीम के लिए विश्व कप में 38 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 18 कैच पकड़े।

2. जो रूट (Joe Root): इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट भी इस खास लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। रूट ने अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ 17 ओडीआई वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 20 कैच लपके जिस वजह से वह खास लिस्ट में शामिल हैं। वह फिलहाल नंबर-2 पर हैं, लेकिन आगामी विश्व कप में 9 कैच पकड़कर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

Also Read: Live Score

1. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting): ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग इस लिस्टा का हिस्सा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। पोंटिंग ने क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 28 कैच लपके हैं। यह 28 कैच उन्होंने वर्ल्ड कप के 46 मैचों में पकड़े जिस वजह से वह इस खास लिस्ट के टॉप पर विराजमान हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी विश्व कप में जो रूट उनका यह रिकॉर्ड अपना बना पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement