Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टार्क की गेंदबाजी से दूसरे गेंदबाजों को भी फायदा मिलता है : वरूण आरोन

फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रायल चैलेंजर्स बंगलुरु की बड़ी जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज वरूण आरोन

Advertisement
Varun Aaron
Varun Aaron ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 27, 2015 • 09:23 AM

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (CRICKETNMORE) । फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रायल चैलेंजर्स बंगलुरु की बड़ी जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने अपनी इस सफलता का कुछ श्रेय ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचल स्टार्क को दिया जो दूसरी तरफ से दबाव बनाकर बाकी गेंदबाजों के लिये काम आसान कर देते हैं। आरोन ने युवराज सिंह और एंजेलो मैथ्यूज को लगातार गेंदों पर आउट किया। वह हैट्रिक तो नहीं ले पाये लेकिन डेयरडेविल्स उनके इन झटकों से नहीं उबर सका और आखिर में 95 रन पर ढेर हो गया। आरसीबी ने मैच दस विकेट से जीता जो उसकी लगातार दूसरी जीत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 27, 2015 • 09:23 AM

मैन आफ द मैच आरोन से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क के साथ खेलने से क्या उन्हें फायदा मिल रहा, उन्होंने कहा, ‘‘मिचल बेहतरीन गेंदबाज और बहुत अच्छा इंसान है। वह शुरू में विकेट लेकर बल्लेबाजों पर दबाव बनाता है। वह अभी अच्छी फार्म में भी और वह विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज भी रहा। वह एक छोर से दबाव बनाकर बल्लेबाजों को बैकफुट पर भेज देता है जिसका दूसरे गेंदबाजों को भी फायदा मिलता है।’’ आरोन ने माना कि आरसीबी के पास विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वे पिछले दो मैचों में ही अपनी योग्यता के साथ न्याय कर पाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक जीत से मनोबल बढ़ता है। हम लगातार यह बात करते रहे हैं कि आरसीबी को इस तरह का प्रदर्शन करना चाहिए, क्योंकि हमारे पास अच्छे कुशल खिलाड़ी हैं। पिछले दो मैच हमारी योग्यता और कौशल के साथ सही न्याय है।"

Trending

इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल में खेलने का अनुभव इस मैच में उनके काम आया। आरोन ने कहा, ‘‘तीन साल पहले यह मेरा घरेलू मैदान था। विकेट धीमा था लेकिन मुझे इस पर गेंदबाजी करने में मजा आता है। विकेट से थोड़ा उछाल मिल रही थी जिससे हमें मद मिली। हम शुरू में विकेट हासिल करना चाहते थे और सौभाग्य से हम इसमें सफल रहे।" आरोन अपने करियर की दौरान फिटनेस से जूझते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने घोषणा कि वह पूरी तरह फिट हैं और उन्हें फिटनेस संबंधी कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा फिट रहता हूं। पहले पीठ से जुड़ी परेशानी थी। कुछ और चोटों से भी मैं परेशान था लेकिन मेरे परिवार, ट्रेनर और कोचों ने काफी मदद की जिससे मैं फिट हो पाया। अब मुझे कोई दिक्कत नहीं है।" आरोन से पूछा गया कि क्या टी20 में उन्होंने अपने लिये कोई लेंथ तय कर रखी है, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं ऐसा नहीं है। टी20 में कोई आदर्श लेंथ नहीं होती है। आपको परिस्थितियों के अनुसार अलग अलग तरह की गेंद करनी होती हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement