WATCH विराट कोहली हुए कैच आउट लेकिन हो गई ऐसी बईमानी ! Images (Twitter)
16 दिसंबर। पर्थ टेस्ट में विराट कोहली 123 रन बनाकर आउट हुए। कोहली जिस तरह से आउट दिए गए उससे क्रिकेट जगत में सवाल खड़े हो गए हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली पैट कमिंस की गेंद पर स्लिप में खड़े फील्डर पीटर हैंड्सकोंब के द्वारा लपके गए लेकिन इस कैच से पूरे क्रिकेट जगत में विवाद खड़ा हो गया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
जिस तरह से पीटर हैंड्सकोंब ने कोहली का कैच लिया उससे ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन को छू रही है लेकिन टीवी अंपायर ने कोहली को आउट करार दे दिया।
Doesn't get much closer than that! Kohli has to go... #CloseMatters #AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/v6luCLWez1
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2018