Advertisement

4,6,6: समुद्र से शांत थे हार्दिक पांड्या, ज्वालामुखी बनकर रवि बिश्नोई पर गए फट; देखें VIDEO

हार्दिक पांड्या ने LSG के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली। हार्दिक रवि बिश्नोई पर बरसे और उनके खिलाफ 16 गेंदों पर 36 रन ठोक डाले।

Advertisement
Cricket Image for 4,6,6: समुद्र से शांत थे हार्दिक पांड्या, ज्वालामुखी बनकर रवि बिश्नोई पर गए फट; दे
Cricket Image for 4,6,6: समुद्र से शांत थे हार्दिक पांड्या, ज्वालामुखी बनकर रवि बिश्नोई पर गए फट; दे (Hardik Pandya)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 22, 2023 • 05:41 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए एंकर रोल निभाकर 66 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में जहां एक तरह हार्दिक समु्द्र से शांत नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ जब उनका सामना स्पिन गेंदबाज़ रवि बिश्नोई से हुआ तो वह ज्वालामुखी बनकर फट गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 22, 2023 • 05:41 PM

जी हां, हार्दिक ने बिश्नोई के खिलाफ बेरहमी से बल्लेबाजी करके रन बनाए। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब हार्दिक ने बिश्नोई को एक के बाद एक बड़े शॉट लगाकर हिलाकर रख दिया। यह घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 18वें ओवर में घटी। बिश्नोई अपना आखिरी ओवर करने आए थे। वहीं तब तक हार्दिक पांड्या संभलकर बल्लेबाज़ी करके 41 गेंदों पर सिर्फ 40 रन ही बना सके थे।

Trending

यहां हार्दिक ने सीधा अपनी बैटिंग को पहले गियर से पांचवें गियर में डाला। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने विपक्षी टीम के स्पिनर की तीसरी गेंद पर पहले पुल करके चौका जड़ा और फिर मिड विकेट के ऊपर से हवाई फायर करके छक्का लगा दिया। हार्दिक यहीं नहीं रुके और उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा। इस ओवर में हार्दिक ने अपनी आक्रमकता के दम पर पूरे 19 रन बटोरे।

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि इससे पहले 50 गेंदों पर 66 रन बनाने वाले हार्दिक रवि बिश्नोई के खिलाफ आमने-सामने की टक्कर में 16 गेंदों पर 36 रन बना चुके थे। बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में बिना किसी सफलता के 49 रन खर्चे।

Advertisement

Advertisement