रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की नई तेज गेंदबाज़ लॉरेन बेल (Lauren Bell) ने शुक्रवार, 09 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग टूर्नामेंट (WPL 2026) में अपना पहला मुकाबला खेला और बेहद ही शानदार गेंदबाज़ी करके मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की बैंड ही बजा दी। गौरतलब है कि इसी बीच लॉरेन ने मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज़ अमेलिया केर (Amelia Kerr) को तो एक-एक रन के लिए तड़पा दिया और फिर उन्हें आउट करके पवेलियन का भी रास्ता दिखाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के पावरप्ले के पांचवें ओवर में घटी। यहां इंग्लिश गेंदबाज़ लॉरेन बेल RCB के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आईं थी जिसकी छठी गेंद पर उन्होंने अमेलिया केर को एक शॉर्ट बॉल डालकर फंसाया।
जान लें कि लॉरेन की इस गेंद पर अमेलिया केर पुल शॉट खेलकर बाउंड्री ठोकना चाहती थीं, लेकिन अपनी इसी कोशिश में वो गलती कर बैठीं और एक मिस टाइम शॉट खेलकर एक्स्ट्रा कवर की पॉजिशन पर तैनात खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी को कैच देकर आउट हुईं। इसी के साथ अमेलिया केर का मैदान पर संघर्ष खत्म हुआ और वो कछुए की रफ्तार से 15 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुईं।