भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st) के बीच बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदानी अंपायर से ही नाराज़ हो गए और उन्होंने अंपायर को ही मैदान में गाली दे दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी ओवर में घटी। ये न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग का पहला ओवर ही था जो कि टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। यहां उन्होंने सिर्फ 4 बॉल ही डाली थी और मैदानी अंपायर ने खराब लाइट का हवाला देकर मैच रोक दिया। ये सब होता देख रोहित शर्मा और पूरी टीम इंडिया नाराज़ हो गई।
मेजबान टीम चाहती थी कि वो ज्यादा से ज्यादा ओवर करे और कम से कम एक विकेट लेकर दिन के खेल को खत्म करें, लेकिन दूसरी तरफ अंपायर मुकाबले को सिर्फ इनिंग के शुरू होने के चार बॉल बाद ही बंद करना चाहते थे। ऐसे में रोहित शर्मा का रिएक्शन सामने आया है और वो अंपायर को कुछ कहते नज़र आए। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर करके यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यहां रोहित ने अंपायर को गाली दी। हालांकि अंपायर उनसे दूर थे जिस वजह से उन्हें इसका पता नहीं चला।
Rohit sharma to umpire:
— (@Rolex_813) October 19, 2024
Bhen£hod Chutiya Sala #INDvNZL #RohitSharma pic.twitter.com/TkRM244DBv