Advertisement
Advertisement
Advertisement

Rohit Sharma ने अंपायर को दी गाली! क्या आपने देखा VIRAL VIDEO?

रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फैंस शेयर करके दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अंपायर को गाली दी।

Advertisement
Rohit Sharma ने अंपायर को दी गाली! क्या आपने देखा VIRAL VIDEO?
Rohit Sharma ने अंपायर को दी गाली! क्या आपने देखा VIRAL VIDEO? (Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 20, 2024 • 11:13 AM

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st) के बीच बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदानी अंपायर से ही नाराज़ हो गए और उन्होंने अंपायर को ही मैदान में गाली दे दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 20, 2024 • 11:13 AM

दरअसल, ये घटना बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी ओवर में घटी। ये न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग का पहला ओवर ही था जो कि टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। यहां उन्होंने सिर्फ 4 बॉल ही डाली थी और मैदानी अंपायर ने खराब लाइट का हवाला देकर मैच रोक दिया। ये सब होता देख रोहित शर्मा और पूरी टीम इंडिया नाराज़ हो गई।

Trending

मेजबान टीम चाहती थी कि वो ज्यादा से ज्यादा ओवर करे और कम से कम एक विकेट लेकर दिन के खेल को खत्म करें, लेकिन दूसरी तरफ अंपायर मुकाबले को सिर्फ इनिंग के शुरू होने के चार बॉल बाद ही बंद करना चाहते थे। ऐसे में रोहित शर्मा का रिएक्शन सामने आया है और वो अंपायर को कुछ कहते नज़र आए। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर करके यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यहां रोहित ने अंपायर को गाली दी। हालांकि अंपायर उनसे दूर थे जिस वजह से उन्हें इसका पता नहीं चला।

आपको बता दें कि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है। रोहित शर्मा कई बार मैदान में गाली देते नज़र आए हैं। बेंगलुरु टेस्ट के दौरान जब वो अपने साथी खिलाड़ी सरफराज खान से नाराज़ हो गए थे तब उन्होंने उन पर चिल्लाते हुए गाली दी थी। ये रिएक्शन रोहित के गुस्सा होने पर सामने आया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किलों में है। उन्होंने पहली इनिंग सिर्फ 46 रन और दूसरी इनिंग में 462 रन बनाए। दूसरी तरफ अब न्यूजीलैंड के सामने ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य है। न्यूजीलैंड के पास काफी समय है क्योंकि अब भी बेंगलुरु टेस्ट में पांचवें दिन का खेल बाकी है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंडियन टीम कुछ करिश्मा कर पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement