Shubman Gill Video: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो कि उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। दरअसल, इस वीडियो में शुभमन गिल अपनी एक फैन गर्ल का दिल तोड़ते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन गर्ल शुभमन गिल को देखकर उनके साथ एक सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर करती है। फैन गर्ल सेल्फी लेने के लिए गिल के पास जाती है और उन्हें कई बार 'प्लीज सर एक सेल्फी, प्लीज सर एक सेल्फी' कहकर फोटो लेने की कोशिश करती है। लेकिन इस दौरान शुभमन गिल पूरी तरह से फैन गर्ल को नज़रअंदाज़ कर देते हैं और सीधे-सीधे चलते जाते हैं।
Luck is not in a mood to be with her guess pic.twitter.com/IcjD3bZJLj
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) May 11, 2025
कुल मिलाकर फैन गर्ल को शुभमन गिल के साथ कोई फोटो नहीं मिलता जिसके बाद वो उदास चेहरे के साथ वहां से चली जाती है। यही वज़ह सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस शुभमन गिल को उनकी इस हरकत पर जमकर फटकार लगा रहे हैं। आप फैंस के रिएक्शन नीचे देख सकते हो।
Arrogant Shubman Gill, I have seen his indifferent behavior towards girls on the basis of their looks. Here is another example.pic.twitter.com/CBnSQl80A2
— Abhishek (@vicharabhio) May 12, 2025
सुन @ShubmanGill इतना बड़ा खिलाड़ी नहीं है तू।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) May 11, 2025
जो ऐसे चल रहा है,जैसे @Cristiano बन गया है तू।
अगर कोई बच्ची एक सेल्फ़ी लेना चाह रही थी तो अगर एक सेकंड रुक जाता तो कुछ घीस नहीं जाती।
बच्चे भी पागल है जो ऐसे D ग्रेड के खिलाड़ी के साथ सेल्फ़ी लेते है। pic.twitter.com/LDyTEUo2SC
जिन लोगों को हमारी फेन फॉलोविंग स्टार सुपर स्टार बनाती हैं उनका घमंड आप इस वीडियो में देख सकते हैं, एक लड़की @ShubmanGill के साथ सेल्फी लेना चाहती है लेकिन शुभमन गिल एक मिनट नहीं रुका।
— Karishma Aziz (@KarishmaAziz_) May 12, 2025
इंसान को उसके कर्म हीरो और जीरो बनाते हैं।pic.twitter.com/To28cpvQKs