Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

26 मई, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत में अहम किरदार निभाने वाले हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह ने T20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। युवी ने

Advertisement
T20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
T20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2016 • 02:55 PM

26 मई, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत में अहम किरदार निभाने वाले हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह ने T20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 26, 2016 • 02:55 PM

युवी ने मुश्किक हालातों में 30 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी का 43वां रन बनाते ही युवराज सिंह ने T20 क्रिकेट में अपने 4 हजार रन पूरे कर लिए। कोलकाता के खिलाफ हुए मुकाबले को मिलाकर उन्होंने 185 मैचों 131.18 की स्ट्राइक रेट से 4001 रन बनाए हैं। जिसमें 23 अर्धशतक ( 8 इंटरनेशनल अर्धशतक) शामिल हैं।  
अगर आईपीएल की बात की जाये तो युवी ने 106 मैचों में 130.13 की स्ट्राइक रेट से 2289 रन बनाए हैं। जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। 

Trending

युवराज सिहं T20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दसवें भारतीय खिलाड़ी हैं। युवी के अलावा T20  क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में क्रमश: विराट कोहली 6391, सुरेश रैना 6325, रोहित शर्मा 6137, गौतम गंभीर 5354, रॉबिन उथप्पा 5048, महेंद्र सिंह धोनी 4883, शिखर धवन 4271, यूसुफ पठान 4090 और वीरेंद्र सहवाग 4061 हैं।

T20 क्रिकेट मे सबसे ज़्यादा रन वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 253 मैचों में 8990 रन बनाए हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement