Advertisement
Advertisement

आईपीएल की लोकप्रियता कम हुई, चेन्नई ज्यादा बार खोजे जाने वाली टीम : गूगल

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.) । सबसे बड़े संर्च इंजन-गूगल के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण की लोकप्रियता कम हुई है। गूगल के बयान के मुताबिक भले ही आईपीएल की साख या फिर उसकी लोकप्रियता पर बट्टा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2015 • 09:10 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.) । सबसे बड़े संर्च इंजन-गूगल के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण की लोकप्रियता कम हुई है। गूगल के बयान के मुताबिक भले ही आईपीएल की साख या फिर उसकी लोकप्रियता पर बट्टा लगा हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स सर्च इंजन पर सबसे अधिक खोजी जाने वाली टीम है।

गूगल ने कहा कि मौजूदा आकलन आईपीएल-7 के पहले सप्ताह में मिले नतीजो के आधार पर हैं. उस सप्ताह डिजिटल दर्शकों के बीच इस लीग की लोकप्रियता में कमी देखी गई थी। कम्पनी ने कहा है कि बीते साल आईपीएल का जबरदस्त क्रेज था लेकिन इस साल उसमें साफ-साफ कमी देखी गई है। बीते साल लीग की शुरूआत के साथ इससे जुड़ी खबरों, टीमों और खिलाड़ियों को लेकर जबरदस्त सर्च किया जा रहा था।

Trending


गूगल ने कहा कि क्रिकेट के दीवाने देश में आईपीएल के प्रांतीय रूप से लोकप्रिय होने की बड़ी रोचक बात सामने आई है। पश्चिम बंगाल में आईपीएल को लेकर सबसे अधिक सर्च किए गए। बीते साल कर्नाटक से लीग को लेकर सबसे अधिक सर्च आए थे लेकिन इस साल कर्नाटक इस मामले में पांचवें स्थान पर खिसक गया है।

सर्च नतीजों से साफ हुआ है कि प्रशंसकों के अंदर सुपर किंग्स के बारे में जानने की सबसे अधिक उत्सुकता है। इसके बाद वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में जानना चाहते हैं। सबसे अधिक सर्च की जाने वाली टीमों की सूची में मुम्बई इंडियंस तीसरे, कोलकाता नाइट राइर्डस चौथे, किंग्स इलेवन पांचवें और राजस्थान रॉयल्स छठे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement