Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेतन न बढाये जाने से नाराज लिली ने सीए से अलग हटने का किया फैसला

सिडनी/ नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा वेतन बढ़ाये जाने से इनकार करने के बाद तेज गेंदबाजी मेंटर डेनिस लिली ने सीए से अलग हटने का फैसला किया है। अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी। इस पूर्व

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

सिडनी/ नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा वेतन बढ़ाये जाने से इनकार करने के बाद तेज गेंदबाजी मेंटर डेनिस लिली ने सीए से अलग हटने का फैसला किया है। अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

इस पूर्व महान खिलाड़ी को पिछले साल ‘पार्ट-टाइम’ आधार पर मार्गदर्शन और कोचिंग सलाह देने के लिये राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने मिशेल जानसन के करियर को दोबारा पटरी पर लाने में अहम भूमिका अदा की। लिली ने इस तेज गेंदबाज की तकनीकी समस्यायें दूर की और इस खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ाया जिसने ऑस्ट्रेलिया को एशेज टेस्ट में इंग्लैंड पर 5–0 से वाइटवाश करने और फिर दक्षिण अफ्रीका पर 2–1 से जीत दर्ज करने में अहम भूमिका अदा की।

Trending

लिली ने पैट क्यूमिंस और आल राउंडर जेम्स फाकनर के साथ भी काम किया। सीए ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि दोनों के बीच शर्तों पर सहमति नहीं बन सकी। सीए के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से डेनिस लिली ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अनुबंध का नवीनीकरण करने की पेशकश स्वीकार नहीं की। वह खेल के महान खिलाड़ी हैं और अगर वह लौटना चाहें और किसी भी तरह टीम से जुड़ना चाहें तो दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।" फरवरी में लिली ने एक रेडियो साक्षात्कार में सीए पर उनका वेतन नहीं बढ़ाने का आरोप लगाया था और साफ किया था कि अगर उनकी शर्तें पूरी नहीं होती हैं तो वे कदम उठायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement