W,W,W,W,W,W: इंग्लैंड के गेंदबाज़ ने मचाया कोहराम, टी20 मैच में सिर्फ 8 रन देकर हैट्रिक लेते हुए चटकाए 6 विकेट

W,W,W,W,W,W: इंग्लैंड के गेंदबाज़ ने मचाया कोहराम, टी20 मैच में सिर्फ 8 रन देकर हैट्रिक लेते हुए चटक
Ben Sanderson Hat-Tricke Video: इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 06 जून को टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला विजिट वॉर्सेस्टरशायर न्यू रोड पर नॉर्थम्पटनशायर (Northamptonshire) और वॉरसेस्टरशायर (Worcestershire) के बीच खेला गया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में नॉर्थम्पटनशायर के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज़ बेन सैंडरसन ने गज़ब की गेंदबाज़ी और अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देते हुए पूरे 6 विकेट चटका डाले।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi