NZ vs SL 1st T20I: आखिरी गेंद पर छक्का जड़ ईश सोढ़ी ने मैच कराया टाई, सुपर ओवर से होगा विजेता का फैसला
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशन में न्यूजीलैंड सुपर ओवर खेला जा रहा है । टॉ हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने चरित असलंका (67) और कुसल परेरा (53) के अर्दशतकों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए, ईश सोढ़ी ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच टाई कराया। जिसके बाद सुपर ओवर से विजेता का फैसला होगा।
First #SLvNZ T20I - Match Tied
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 2, 2023
SL 196/5 (20), NZ 196/8 (20)
Super Over In Progress
Scorecard @ https://t.co/wwYxkAIq1c pic.twitter.com/zGfsef0to1
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi