IRE vs AFG: आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
आयरलैंड के खिलाफ 9 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। शापगीजा प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा नवीन उल हक और इब्राहिम…
आयरलैंड के खिलाफ 9 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। शापगीजा प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा नवीन उल हक और इब्राहिम जादरान को मौका मिला है।
मुजीब जादरान को चार रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर नूर मलिकजई के अनुसार मुजीब को जैसे ही वीजा मिलता है, उन्हें प्रमुख टीम में शामिल कर लिया जाएगा। सीरीज के पांचों मुकाबले बेलफास्ट में खेले जाएंगे।
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम
रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह ज़दरान, हशमतुल्ला शाहिदी, अफसर ज़ज़ई, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, रशीद ख़ान, फ़ज़लहक़ अहमद मलिक उल हक, नूर अहमद