कुवैत ने रविवार (21 अगस्त) को अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशिया कप क्वालीफायर 2022 के दूसरे मुकाबले में यूएई को एक विकेट से हरा दिया। बता दें कि कुवैत की टीम पहली बार एशिया कप क्वालीफायर खेल रही है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। चिराग सूरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में नौ चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली। इसके अलावा मुहम्मद वसीम ने 35 रन और वृत्य अरविंद ने 33 रन बनाए।
इसके जवाब में कुवैत की टीम ने एक गेंद बाकी रहते 9 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। ओपनिंग बल्लेबाज रवीजा संदारुवान ने सबसे 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एडसन सिल्वा ने 14 गेंदों में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।