न्यूजीलैंड ने बारबाडोस में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 37 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को उसकी ही सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज हराई है।
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में पहली सीरीज साल 1985 में खेली थी।
तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। जिसमें काइल मेयर्स ने शानदार शतक जड़ते हुए 105 रन बनाए। इसके अलावा शाई होप ने 51 रन औऱ कप्तान निकोलस पूरन ने 91 रनों की पारी खेली।
This is the first time New Zealand men won an ODI series in West Indies.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 22, 2022
1985 - Lost 0-5
1996 - Lost 2-3
2002 - Lost 1-3
2012 - Lost 1-4
2022 - Won 2-1#WIvNZ
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल (57), डेवोन कॉनवे (56), कप्तान टॉम लैथम (69) और डेरिल मिचेल (63) ने अर्धशतक जड़े। इसके अलावा जिमी नीशम ने 11 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली।