9 मार्च, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के 17 साल के गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग मुकाबले में एक बड़ा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुल्तान सुल्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने ऐसी बेहतरीन गेंदबाजी की,जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
शाहिन ने सिर्फ 3.4 ओवर में 1.09 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिससे मुल्तान की टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 114 रनों पर ही ढेर हो गई। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Cheapest 5-wkt hauls in T20s:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) March 9, 2018
5/3 - Herath, 2014
5/3 - Rashid Khan, 2017
5/3 - S Tanvir, 2017
5/4 - SHAHEEN SHAH AFRIDI, today
6/5 - Suppiah, 2011
5/5 - Kumble, 2009
5/5 - D Johnson, 2012#HBLPSL
उन्होंने अपना दूसरा ओवर मेडन डाला और इस दौरान उन्होंने तीन विकेट चटकाए।
शाहिन की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत लाहौर की टीम ने मुल्तान को 6 विकेट से हरा दिया। यह पीएसएल 2018 में लाहौर कलंदर्स की पहली जीत है।
OUT! 19.4 Shaheen Afridi to Mohammad Irfan
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 9, 2018
Multan Sultans have scored 114. Will Lahore Qalandars chase it down?
Watch ball by ball highlights at https://t.co/zr4lRaWRAW#MSvLQ #HBLPSL #PSL2018 @_cricingif pic.twitter.com/b1BCA9lQr5