विराट कोहली बने इस बड़ी कंपनी के ब्रांड अम्बैस्डर
March 9 (CRICKETNMORE) - भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उबर इंडिया कंपनी ने पहला ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
कंपनी के साथ जुड़ने के बाद कोहली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ''क्रिकेटर होने के नाते मैं बहुत ज्यादा यात्रा करता हूं और मैंने उबर पर बुकिंग का…
March 9 (CRICKETNMORE) - भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उबर इंडिया कंपनी ने पहला ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
कंपनी के साथ जुड़ने के बाद कोहली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ''क्रिकेटर होने के नाते मैं बहुत ज्यादा यात्रा करता हूं और मैंने उबर पर बुकिंग का अच्छा अनुभव लिया है। यह कंपनी टेक्नोलॉजी के माध्यम से क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। यह आर्थिक अवसर तैयार करके लाखों लोगों को सशक्त बना रही है। मैं इस कंपनी के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं।''
Looking forward to a successful innings with @Uber_India. Stoked to #TakeABackseat and here's why! #UberIndia pic.twitter.com/fLwCz5eJ25
— Virat Kohli (@imVkohli) March 9, 2018