WATCH: 'ये लोग OUT हो गए तो हमे लोगों को'वो' लगेगा', हिटमैन ने तो अब फैंस को ही कर दिया कंफ्यूज
Rohit Sharma Viral Video: विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया था कि वो अक्सर ही कोई बात बताते हुए कुछ शब्द खा जाते हैं और फिर उनसे बात करने वाले व्यक्ति को ही अपनी क्षमता…
Advertisement
WATCH: 'ये लोग OUT हो गए तो हमे लोगों को'वो' लगेगा', हिटमैन ने तो अब फैंस को ही कर दिया कंफ्यूज
Rohit Sharma Viral Video: विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया था कि वो अक्सर ही कोई बात बताते हुए कुछ शब्द खा जाते हैं और फिर उनसे बात करने वाले व्यक्ति को ही अपनी क्षमता से ये समझना पड़ता है कि आखिर हिटमैन (Hitman) क्या कहना चाहते हैं। विराट ने जो कुछ रोहित के लिए कहा था अब उस पर भारतीय फैंस को पूरी तरह यकीन हो चुका है।