Cricket History - भारत का इंग्लैंड दौरा 1959
140 सालों के क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड ने सिर्फ एक बार ही किसी टीम को टेस्ट में 5-0 से हराया है और वो टीम कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम है। यह दौरा साल 1959 में हुआ था और
जब विजय मांजरेकर चोटिल हो गए तब भारतीय दर्शकों ने तब ओक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे अब्बास अली बेग को चौथे टेस्ट मैच में टीम में शामिल करने के लिए आवाज उठाई। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेला गया। भारत को मैच में जीतने के लिए 547 रनों की जरूरत थी लेकिन पॉली उम्रीगर और अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अब्बास अली बेग के शतकों के बावजूद भारतीय टीम को मैच में 171 रनों की हार मिली।
हालांकि इस दौरे पर सुरिंदर नाथ जो कि एक मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे ओल्ड ट्रोफोर्ड में 115 रन देकर 5 विकेट और ओवल के मैदान पर 75 रन देकर 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। हालांकि उन्हें किसी अन्य गेंदबाज का साथ नहीं मिला और उनसे लेग साइड पर एक चुस्त फिल्डिंग के साथ गेंदबाजी करने को कहा जाता था। उन्होंने तब कुल 203.4 गेंदबाजी की थी जितने भारत के मुख्य स्पिनर सुभाष गुप्ते ने भी नहीं की थी।
सीरीज का परिणाम
- पहला टेस्ट, ट्रेंट ब्रिज: इंग्लैंड पारी और 59 रन से जीता
- दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स - इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
- तीसरा टेस्ट, हेडिंग्ले - इंग्लैंड पारी और 173 रन से जीता
- चौथा टेस्ट, ओल्ड ट्रोफोर्ड - इंग्लैंड 171 रन से जीता
- पांचवां टेस्ट, केनिंगटन ओवल - इंग्लैंड पारी और 27 रन से जीता
Cricket History - भारत का इंग्लैंड दौरा 1952
Trending