Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप: इंडिया का अब तक का सफर, 60.52 प्रतिशत से ज्यादा मुकाबलों में मिली है जीत

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। इतिहास में अब तक 7 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया जिसमें 1 बार भारत विश्व चैंपियन बना।

Advertisement
India's Performance In Twenty20 World Cups
India's Performance In Twenty20 World Cups (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 31, 2021 • 08:06 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2012: डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम ने मेजबान श्रीलंका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। बीते दो वर्ल्ड कप के मुकाबले टी20 वर्ल्ड कप 2012 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा था। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को केवल ऑस्ट्रेलिया ने ही हराया था। अफगानिस्तान, इंग्लैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को धोनी की टीम ने करारी शिकस्त दी थी। नेट रन रेट के आधार पर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2012 से बाहर हुई थी और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 31, 2021 • 08:06 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2014: एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 का फाइनल मुकाबला खेला था। बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में टीम इंडिया ने फाइनल के अलावा अपने सभी मुकाबले जीते थे। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।

Trending

टी20 वर्ल्ड कप 2016: एम एस धोनी का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था जिसे वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में ही न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर इसके बाद टीम इंडिया ने अपने बाकी बचे सभी मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। 

टी20 वर्ल्ड कप 2021: टी-20 विश्वकप 2021 में टीम इंडिया का सफर बेहद शर्मनाक रहा। टीम इंडिया पहले ही राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी में मैदान में उतरी है।

2007 ICC World T20 - पाकिस्तान को फाइनल में हराकर भारत ने जीता था पहला टी-20 वर्ल्ड कप

Advertisement


Advertisement