mushfiqur rahim
अचानक से इस दिग्गज विकेटकीपर ने दिया बयान, टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहता !
ढाका, 28 अक्टूबर | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करने का निर्णय लिया है। रहीम ने अपना वर्कलोड कम करने के लिए यह फैसला लिया है। उनका कहना है कि वह तीनों प्रारूपों में खेलते हैं इसलिए अपना वर्कलोड कम करने और चोट से बचने के लिए यह निर्णय ले रहे हैं।
'क्रिकबज' के मुताबिक, मुशफिकुर ने कहा, "मेरी टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करने की इच्छा नहीं है। मुझे आने वाले दिनों में सभी प्रारूपों में काफी सारे मैच खेलने हैं। मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में भी हिस्सा लेता हूं। सबकुछ देखते हुए मुझे लगा कि मेरे ऊपर वर्कलोड ज्यदा हो रहा है।"
मुशफिकुर ने कहा, "मैं लंबे समय तक टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और तीनों प्रारूपों में खेलता हूं जिसके कारण मुझे अपनी फिटनेस का भी खास ध्यान रखना पड़ेगा। हालांकि, पिछले 5 साल में मुझे कोई गहरी चोट नहीं लगी है लेकिन मैंने इस दौरान आराम भी नहीं लिया है। मैं नहीं चाहता कि भविष्य में ऐसी स्थिति बने कि मुझे 1-2 सीरीज से आराम लेना पड़े। इससे अच्छा है कि मेरा वर्कलोड कम रहे और मैं लगातार खेलता रहूं। इसी वजह से मैंने टेस्ट क्रिकेट में अब विकेटकीपिंग नहीं करने का फैसला किया है।"
मुशफिकुर ने कहा कि उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी टीम के मुख्य कोच को बांग्लादेश-ए के श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान ही दे दी थी।
Related Cricket News on mushfiqur rahim
-
क्राइस्टचर्च गोलीबारी में बचने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल,मुश्फिकुर रहीम ने कही दिल की बात
क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड), 15 मार्च| बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के बाद ट्वीट करके सभी को जानकारी दी कि उनकी टीम के खिलाड़ी पूरी तरह ...
-
टेस्ट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने मुश्फिकुर
मीरपुर, 30 नवंबर - अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 31 वर्षीय मुश्फिकुर ने यहां शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के ...