sri lanka cricket
श्रीलंकाई टीम को मिला नया फील्डिंग कोच, यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सुधारेंगे श्रीलंका खिलाड़ियों की फील्डिंग
8 दिसंबर। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टीवन रिक्सन को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एसएलसी ने रिक्सन को फील्डिंग कोच नियुक्त किए जाने की शनिवार को पुष्टि की। उन्हें अगले साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप तक फील्डिंग कोच चुना गया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
64 वर्षीय रिक्सन क्राइस्टचर्च में 24 दिसंबर को न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रिक्सन अब टीम के प्रमुख कोच चंदिका हथरुसिंगा के साथ मिलकर काम करेंगे।
रिक्सन इससे पहले, पाकिस्तान के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। पाकिस्तान की फील्डिंग में आई सुधार का श्रेय काफी हद तक रिक्सन को दिया जाता है। उन्होंने इस वर्ष जून में अपने दो साल के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। देखें पूरा स्कोरकार्ड
श्रीलंका ने इससे पहले 2013 में भी रिक्सन को टीम का प्रमुख कोच बनने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। रिक्सन इसके अलावा वह आस्ट्रेलिया के सहायक कोच और न्यूजीलैंड के कोच भी रह चुके हैं।
Related Cricket News on sri lanka cricket
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 16 hours ago