Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Bcci

Cricket Image for BCCI ने अंपायरों के लिए बनाई A+ कैटेगरी, नितिन मेनन को भी किया शामिल; जानिए कितनी
Image Source: Google

BCCI ने अंपायरों के लिए बनाई A+ कैटेगरी, नितिन मेनन को भी किया शामिल; जानिए कितनी होगी सैलरी

By Nishant Rawat July 23, 2022 • 11:59 AM View: 2090

बीसीसीआई ने देश के अंपायरों के लिए नई ए+ कैटेगरी बनाई है। इस नई कैटेगरी में सबसे बेहतरीन 10 अंपायरों को शामिल किया गया है, जिसमें आईसीसी एलीट पैनल मेंबर नितिन मेनन भी शामिल हैं। ए+ कैटेगरी में नितिन मेनन के अलावा ओर भी चार इंटरनेशनल अंपायरों को शामिल किया गया है। नई कैटेगरी में कुल 10, ग्रुप ए में 20, ग्रुप बी में 60, ग्रुप सी में 46, और ग्रुप डी में 11 अंपायर शामिल हैं।

ए+ ग्रुप में नितिन मेनन के अलावा अनिल चौधरी, मदनगोपाल जयरामन, वीरेंद्र कुमार शर्मा, के एन अनंतपद्माभनन, रोहन पंडित, निखिल पटवर्धन, सदाशिव अय्यर, उल्हास गांधे और नवदीप सिंह सिद्धू को जगह दी गई है। ए+ कैटेगरी और ए कैटेगरी के अंपायरों को हर फर्स्ट क्लास मैच में एक दिन अंपायरिंग करने के लिए 40,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा, वहीं कैटेगरी बी और सी के अंपायरों को 30,000 रुपए भुगतान किए जाएंगे।

Related Cricket News on Bcci