Advertisement
Advertisement
Advertisement

Captain

3rd Test: 434 रन की करारी हार झेलने के बाद नहीं टूटी स्टोक्स की हिम्मत, कहा- अभी भी सीरीज जीतने का श
Image Source: Google
Advertisement

3rd Test: 434 रन की करारी हार झेलने के बाद नहीं टूटी स्टोक्स की हिम्मत, कहा- अभी भी सीरीज जीतने का शानदार मौका है

By Nitesh Pratap February 18, 2024 • 17:53 PM View: 1274

भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को चौथे दिन 434 रन से हरा दिया। ये रनों के हिसाब से भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है। राजकोट के मैदान पर मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं हार के बाद इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि कभी-कभी गेमप्लान काम नहीं करते।  हम इस मैच को पीछे छोड़ते हैं और हम जानते हैं कि सीरीज जीतने के लिए हमें अगले 2 गेम जीतने होंगे और हम यही करना चाहेंगे।"

स्टोक्स ने कहा कि, "बेन डकेट ने शानदार पारी खेली। यही वह टोन था जिसे हम पूरी पारी के दौरान सेट करना चाहते थे। यह उस अवसर की पहचान करने और भारत के कुल स्कोर के करीब पहुंचने के बारे में था। हम कल गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन यह समय से पहले हो गया जब हम चाहते थे। कभी-कभी गेमप्लान काम नहीं करते और यही स्थिति थी। चीजों के बारे में हर किसी की एक धारणा और राय होती है, ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोग ही हमारे लिए मायने रखते हैं। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद हमारे पास वापसी करने और सीरीज जीतने का शानदार मौका है। हम इस मैच को पीछे छोड़ते हैं और हम जानते हैं कि सीरीज जीतने के लिए हमें अगले 2 गेम जीतने होंगे और हम यही करना चाहेंगे।"

Advertisement

Related Cricket News on Captain