Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ind vs afg

अफगानिस्तान के खिलाफ T20I में रोहित शर्मा बतौर कप्तान तोड़ सकते है विराट कोहली का ये रिकॉर्ड
Image Source: Google

अफगानिस्तान के खिलाफ T20I में रोहित शर्मा बतौर कप्तान तोड़ सकते है विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

By Nitesh Pratap January 08, 2024 • 20:02 PM View: 350

11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कल हुई है और लंबे समय बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में वापसी हुई है। नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद पहली बार इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। इस सीरीज में बतौर कप्तान रोहित विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

रोहित 51 T20I में टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने 32.49 की औसत से 1527 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह T20I में कप्तान के रूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के मामले में विराट कोहली से केवल 44 रन दूर हैं। कोहली ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ने से पहले सबसे छोटे प्रारूप में भारत के कप्तान के रूप में 46 पारियों (50 मैच) में 1570 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक अपने नाम किये, जिसमें नाबाद 94 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा। कुल मिलाकर, अगर रोहित कोहली को पीछे छोड़ देते हैं तो उनके पास टी20I क्रिकेट में कप्तान के रूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका है।

Related Cricket News on Ind vs afg