Ishant sharma
बुमराह ने कहा - दूसरी पारी में बिना एक गेंद फेंके मैदान पर रहना पड़ा, कोहली ने कुछ यूं किया रिएक्ट
भारत ने मोटेरा के मैदान पर हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। इस दौरान पिच को लेकर कई सवाल उठे जिसका सामना भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बेहतर ढंग से किया।
मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा है और इंग्लैंड के 20 में से 19 विकेट स्पिनरों के नाम रहा और केवल एक विकेट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खाते में गया। हैरानी की बात यह रही कि इस मैच की दूसरी पारी में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं मिली। इस दौरान बुमराह ने वर्कलोड मैनेजमेंट की बात की और कहा कि उन्हें मैदान पर बिना एक भी गेंद फेंके मैदान पर रहना पड़ा।