Sa vs ind 3rd test
VIDEO : पुजारा ने दिखाए बदले हुए तेवर, ओलिवियर की रफ्तार का दिया करारा जवाब
SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को शुरूआती दो झटके काफी जल्दी लग गए। हालांकि पहले सत्र का खेल होने तक खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अच्छी बल्लेबाजी करते नज़र आए है। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी की शुरूआत में ही शानदार पुल शॉट लगाया जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं।
दरअसल, भारतीय टीम की पहली पारी के 14वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर डुआने ओलीवियर करने आए। ओलीवियर के इस ओवर की चौथी बॉल पर पुजारा ने जोरदार पुल शॉट खेला जो सीधा चौके के लिए गया। बता दें कि पुजारा के इस शॉट को देखकर भारतीय फैंस काफी खुश है, क्योंकि पुजारा अपनी इनिंग की शुरूआत में कभी ऐेसे आक्रमक शॉट नहीं लगाते हैं। वहीं, भारतीय टीम का ये अनुभवी बल्लेबाजी काफी समय से खराब फॉर्म से भी जूझ रहा है, इसलिए पारी के शुरूआत में चेतेश्वर के बैट से निकले ऐसे शॉट उनके और टीम दोनों के लिए काफी पॉजिटिव साइन है।