W vs nz w 2nd odi
अब तो आदत सी है हमको, पंत का 'One Handed Six' देखने की
SA vs IND 2021-22: भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत ने 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। पंत की इस पारी के दौरान उनके बल्ले से कई सारे करारे शॉट देखने को मिले, लेकिन शम्सी के ओवर में पंत के बल्ले से निकला छक्का फैंस का दिल जीत ले गया। उन्होंने ये छक्का एक हाथ से मारा था, जो कि सीधा बॉउंड्री के बाहर जाकर गिरा।
ऋषभ पंत अपनी आक्रमक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हर फॉर्मेट में कठिन समय में टीम के लिए रन बनाकर अपनी काबिलियत को साबित भी किया है। इसी बीच वो कई बार अपने अंदाज में सिर्फ एक हाथ से बल्ला घुमाकर छक्के लगाते हुए भी देखे गए हैं। ऐसा ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी देखने को मिला।
Related Cricket News on W vs nz w 2nd odi
-
ये 3 बदलाव दिलाएंगे दूसरे वनडे में जीत, भुवी और शार्दुल का पत्ता कटना भी तय
भारतीय टीम ने सीरीज का पहला वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 रनों से गवां दिया है। अब सीरीज का दूसरा मैच टीम के लिए करो या मरो का मैच साबित होगा। इस आर्टिकल में ...