Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चुक गई ये टीम

9 जुलाई,  (CRICKETNMORE)। नैटवेस्ट टी- 20 ब्लास्ट में लंकाशायर ने वोरसस्टरशायर को 7 विकेट से हरा दिया। जिसमें लंकाशायर के तरफ से खेल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने धूआधार अर्धशतक जमाकर लंकाशायर को मैच जीतामें में खास भूमिका

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 09, 2016 • 19:49 PM
आईपीएल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चुक गई ये टीम
आईपीएल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चुक गई ये टीम ()
Advertisement

9 जुलाई,  (CRICKETNMORE)। नैटवेस्ट टी- 20 ब्लास्ट में लंकाशायर ने वोरसस्टरशायर को 7 विकेट से हरा दिया। जिसमें लंकाशायर के तरफ से खेल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने धूआधार अर्धशतक जमाकर लंकाशायर को मैच जीतामें में खास भूमिका निभाई। जोस बटलर ने केवल 22 गेंद पर 57 रनों की पारी खेलकर टीम को 19वें ओवर में ही जीत दिला दिया।

वोरसस्टरशायर ने लंकाशायर के सामने 199 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था लेकिन जोस बटलर की पारी के बदौलत लंकाशायर ने 1 ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया। इस मैच में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बनते – बनते रह गया।

Trending


लंकाशायर की टीम ने अपने पॉवर प्ले के शुरुआती 6 ओवर में 98 रन बना डाले जिससे वो टी- 20 में एक ऐसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते- तोड़ते रह गए। गौरतलब है कि साल 2014 के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले 6 ओवर के पॉवर प्ले के दौरान 100 रन बनाए थे। जिससे लंकाशायर की टीम इस खास रिकॉर्ड को बनाते बनाते रह गई।

आपको बता दें कि आईपीएल 2014 में चेन्नई की टीम 6 ओवर में 100 रन बनाए थे जिसमें सुरेश रैना की धमाकेदार पारी केवल 25 गेंद पर 87 रन शामिल था।  आईपीएल में खेले गए इस मैच में चेन्नई की टीम को हालांकि हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि इस मैच में पंजाब के तऱफ से सहवाग का बल्ला गरजा था और सहवाग के धमाकेदार 122 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 225 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी जिसके जबाव में रैना की धमाके के बावजूद चेन्नई की टीम 25 रन पीछे रह गई थी।

लेकिन लंकाशायर की टीम पॉवर प्ले में बनाए गए इस रिकॉर्ड से केवल 2 रन पीछे रह गई। इंग्लैंड के जोस बटलर ने अपने काउंटी के तऱफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS