मैच फिक्सिंग कर चुके खिलाड़ी के टूर्नामेंट में खेलेंगे बाबर आजम, फीस मिलेगी सिर्फ 9000 रुपये

Updated: Sat, Mar 25 2023 16:03 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) समेत कई स्टार खिलाड़ी पूर्व पाक कप्तान सलमान बट (Salman Butt) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लाहौर में एक प्राइवेट क्रिकेट इंस्टिट्यूट द्वारा रमजान टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल की सजा काट चुके पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट इस टूर्नामेंट के चीफ ऑर्गनाइजर है। बाबर के अलावा, शादाब खान, इहसानुल्लाह, उस्मा मीर, आज़म खान, उस्मान कादिर, उमर अकमल, अहसान अली और आबिद अली ने कथित तौर पर टूर्नामेंट के लिए अपनी सहमति दे दी है। 

प्रत्येक टीम में पाकिस्तान के दो इंटरनेशनल खिलाड़ी होंगे और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 30000 पाकिस्तानी रुपये से सम्मानित किया जाएगा जो 9000 भारतीय रुपये से कम है। आठ टीमों के टूर्नामेंट के कार्यक्रम अभी जारी नहीं किए गए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि यह टूर्नामेंट अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता हैं। 

इस टूर्नामेंट को लेकर सलमान ने कहा, "इस तरह का टूर्नामेंट पहली बार लाहौर में हो रहा है। यह इवेंट नए टैलेंट को भी सामने लाएगा।"

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि फिलहाल पाकिस्तान की टीम यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली रही है। बाबर, मोहम्मद रिजवान समेत कई स्टार खिलाड़ी इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामान करना पड़ा। अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान को हराया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें