वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के की बारिश करने के अलावा अपने बिंदास लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। गेल को अपने दोस्तों औऱ साथी खिलाड़ियों के साथ पार्टियां करने के शौकीन है। इसके अलावा वो लड़कियों से फ्लर्ट करने के लिए भी फेमस हैं।
गेल के दोस्त उन्हें प्यार से प्लेब्वॉय भी बुलाते हैं। गेल गोल्ड, फंकी ड्रेसेस औऱ महंगी ब्राडेंड घड़ियों के शौकिन हैं। इसके अलावा वह कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं। साल 2015 में उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने घर में स्ट्रिप पोल क्लब बनवा लिया था। माइकल क्लार्क की हॉट और सेक्सी वाइफ आपका दिल जीत लेंगी, वायरल फोटो
गेल की सारी मस्तियों और उनके बिंदास लाइफस्टाइल का गवाह उनका इंस्टग्राम अकाउंट हैं। जहां वह अपनी सारी फोटो शेयर करते हैं। आइए इन्हीं तस्वीरों की जरिए हम आपको दिखाते हैं गेल का शाही लाइफस्टाइल।