VIDEO : 'ज़ान भी बची और 'लाखों' भी पाए', देखिए कैसे पकड़ा गया ये कैच

Updated: Sun, Jan 23 2022 17:55 IST
Image Source: Google

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बीबीएल 2021-22 के नॉकआउट मुकाबले में सिडनी थंडर्स को 6 रन से हराकर चैलेंजर मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है जहां उनका मुकाबला सिडनी सिक्सर्स के साथ होगा और जो वो मैच जीतेगा उसका मुकाबला फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ होगा।

अगर इस मैच की बात की जाए तो एक समय सिडनी की टीम ये मैच जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन आखिरी ओवर में एलेक्स रॉस के आउट होते ही उनकी उम्मीदें खत्म हो गई। हेनरी थॉर्नटन ने रॉस को आउट करने के लिए एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर भी हो रही है।

रॉस 56 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और 3 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी उन्होंने हैर्री कॉनवे की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और उनके बल्ले के किनारे पर लगकर गेंद फाइन लेग की तरफ जा रही थी तभी विकेटकीपर एलेक्स कैर्री कैच पकड़ने के लिए भागे लेकिन थॉर्नटन भी उसी कैच का इंतज़ार कर रहे थे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

कैर्री सीधा थॉर्नटन से जा टकराए और ऐसा लगा कि ये कैच तो छूटेगा ही और साथ ही ये दोनों खिलाड़ी भी चोटिल हो गए हैं। लेकिन थॉर्नटन ने ना सिर्फ ये अविश्वसनीय कैच पकड़ा बल्कि खुद को और कैर्री को चोटिल होने से भी बचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें