BREAKING: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, धोनी टेस्ट टीम में लौटे

Updated: Mon, Dec 07 2020 18:22 IST

21 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भारत के 500वें टेस्ट मैच के मौके पर भारत की महानतम X1 टीम चुनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले क्रिकेट फैन्स को वोटिंग करने के लिए कहा था। जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने वोट देकर अपनी मनपसंद टीम चुनी।

जरुर पढ़ें -  500वें टेस्ट मैच के अवसर पर कोहली का ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत कांपा

वोटरों के अधार पर चुनी गई इस महानतम भारतीय टीम में हैरानी की बात ये है कि कोहली को जगह नहीं मिली है। जिससे क्रिकेट जगत के पंडित हैरान है क्योंकि कोहली इन दिनों अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और क्रिकेट फैन्स के बीच काफी चहेते हैं।

जरुर देखें फोटो- PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

भारत की इस महानतम टीम में सचिन तेंदुलकर को जगह मिली है तो वहीं धोनी भी जगह बनानें में कामयाब रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर धोनी को फैन्स ने कुल 93 फीसदी वोट मिले।

कोहली की जान अनुष्का शर्मा कानपुर टेस्ट में कोहली को देगी ये बड़ा उपहार, आप भी जानें

इसके अलावा फैन्स ने गावस्कर और सहवाग को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर पसंद किया है। दोनों बल्लेबाजों को लगभग 63 फीसदी वोट मिले।


नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के पसंद बने हैं। उन्हें 76 फीसदी वोट मिले। नंबर 4 के लिए सचिन तेंदुलकर सबकी पसंद बने हैं, सचिन को 77 फीसदी वोट फैन्स के मिले है।

लक्ष्मण और सौरव गांगुली को क्रमश: नंबर 5 और नंबर 6 के लिए सर्वाधिक वोट मिले हैं। विराट कोहली को क्रिकेट फैन्स ने नंबर 5 पर 28 फीसदी वोट मिले तो वहीं नंबर 6 पर केवल 16 फीसदी वोट मिले। जिससे कोहली का ऑल टाइम महानत भारतीय टीम में जगह नहीं बन पाई।

कोहली ने तैयार किया A1 प्लान, अब न्यूजीलैंड की खैर नहीं

तेज गेंदबाजी में सबसी पसंद कपिलदेव बने हैं। कपिल देव को 58 फीसदी वोट मिले चतो वहीं जहीर खान को 31 फीसदी वोट मिले हैं। स्पिनर के तौर पर अनिल कुंबले को सबसे ज्यादा वोट 75 फीसदी वोट तो वहीं हरभजन सिंह को 11 फीसदी वोट मिले हैं। 

क्रिकेट फैन्स ने जो महानतम टीम चुनी है उसमें कोहली और अश्विन का ना होना हैरानी पैदा करता है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भारत की महानत टीम को चुनने के लिए 50000 वोट मिले थे उसके अधार पर भारत की महानत टीम घोषित की गई है।

भारत की महानतम टेस्ट XI

सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, एमएस धोनी,कपिल देव, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, ज़हीर खान 

यहां देखिए पूरा रिजल्ट - 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें