इंग्लैंड में भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने क्रिकेट इतिहास का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Aug 30 2016 16:14 IST

30 अगस्त, नई दिल्ली। इंग्लैंड में भारतीय मूल के 27 वर्षीय क्रिकेट ने एक नया इतिहास रच दिया है। महाराष्ट्र में पैदा हुए कोलेन बे क्रिकेटर श्रीकांत मूंढे लिवरपुल कॉम्पिटिशन प्रीमियर लीग में एक पारी में दस विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।  BREAKING: अब भारत-पाकिस्तान सीरीज हो सकती है अमेरिकी में

शनिवार को पेनरेहान में हुए मैच के दौरान श्रीकांत ने बर्कनहेड पार्क की बैटिंग की धज्जियां उड़ा दी। साल 1999 में प्रीमियर डिवीजन शुरू होने के बाद श्रीकांत ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। कोलेन बे की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन श्रीकांत की गेंदबाजी ने सबकुछ बदलकर रख दिया। BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

बिर्केनहेड पार्क ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम महज 168 रनों पर ढेर हो गई। श्रीकांत ने 24.1 ओवर में 85 रन देकर 10 विकेट लिए। इस सीजन में वह इस लीग मे 54 विकेट ले चुके हैं। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

श्रीलंका ने बल्लेबाजी में भी कमाल करते हुए 44 रनों की नाबाद पारी खेली। एक समय टीम का स्कोर 126 रन था और उसके 8 विकेट गिर गए थे। मगर श्रीकांत की बल्लेबाजी के बूते टीम ने 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जिसके चलते अब नॉर्थ वेल्स क्लब की यह टीम अगली प्रीमियर सीजन में भी खेलेगा। देखें दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स की खूबसूरत और हॉट वाइफ्स

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें