#MeToo लसिथ मलिंगा पर भी लगा गंभीर आरोप, इस महिला सिंगर के साथ हुई थी ऐसी बदतमीजी

Updated: Thu, Oct 11 2018 16:05 IST
Twitter

11 अक्टूबर। यौन उत्पीड़न के खिलाफ सोशल साइट्स पर चले अभियान #metoo के तहत क्रिकेटर लसिथ मलिंगा पर भी महिला को उत्पीड़न करने का आरोप लग गया है।

बॉलीवुड की महिला सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया है।चिन्मयी श्रीपदा ने लिखा है कि कुछ साल पहले आईपीएल के दौरान मुंबई के एक होटल में लसिथ मलिंग ने उनके साथ बदतमीजी की थी।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

अपने पोस्ट में चिन्मयी श्रीपदा ने उस घटना के बारे में लिखा है कि कुछ साल पहले मुंबई के एक होटल में मैं अपने एक दोस्त को खोज रही थी तभी अचानक से मुझे मलिंगा मिले।

लसिथ मलिंग ने मुझे कहा कि आपकी दोस्त मेरे कमरे में है। जिसके बाद मैं उसके कमरे में गई तो मलिंगा ने मुझे बैड पर गिरा दिया और मेरे साथ जबरदस्ती करनी की कोशिश की।

जब मलिंगा गलत हरकत कर रहे थे तभी डॉरवेल पर घंटी बजी और होटल का स्टाफ अंदर आया। ऐसे में मैंने खुद को बचाते हुए वॉशरूम चली गई। वॉशरूम में मैंने अपना चेहरा धोया और जल्द से जल्द उस रूम से बाहर चली गई। 

यहां देखें पूरी पोस्ट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें